'छपाक' स्टार विक्रांत जल्द करेंगे गर्लफ्रेंड से सगाई? ऐसी है चर्चा

विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना दिया है. उनके लुक के कारण कई लड़कियां भी उनकी दीवानी है. लेकिन अब कई लड़कियों का दिल टूटने वाला है क्योंकि जल्द ही विक्रांत सगाई करने वाले हैं.


विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना दिया है. उनके लुक के कारण कई लड़कियां भी उनकी दीवानी है. हालांकि इन सभी फैंस को झटका लग सकता है क्योंकि जल्द ही विक्रांत सगाई करने वाले हैं.


विक्रांत टीवी एक्ट्रेस शीतल ठाकुर को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. वहीं अब ऐसी खबरें हैं कि विक्रांत और शीतल जल्द ही सगाई करने वाले हैं.


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते ही विक्रांत और शीतल की रोका सेरेमनी हुई है जिसमें कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया गया था. वहीं अब जल्द ही दोनों सगाई करने वाले हैं. सूत्रों ने पिंकविला को बताया कि विक्रांत और शीतल की रोका सेरेमनी पिछले हफ्ते ही हुई है. इस दौरान केवल कुछ खास दोस्त ही शामिल थे. विक्रांत जल्द ही सगाई करने की तैयारी में हैं.


बता दें कि विक्रांत और शीतल पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में है. दोनों ने दिसंबर 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया. लेकिन साल 2017 से दोनों खुलकर सामने आने लगे और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने लगे.


 


Popular posts
उज्जैन में मृत काेराेना पाॅजिटिव 3 दिन नीमच में रुका था, रिश्तेदार समेत 17 काे क्वारैंटाइन किया
30 राज्यों में 2 हजार 111 मामले: एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित किया
बाजार को कोरोनावायरस / अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स में 135 साल की सबसे बड़ी गिरावट; 1190 अंक लुढ़का; सेंसेक्स में एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, 1448 अंक गिरा
10 राज्यों में मरकज से जुड़े 400 संक्रमित मिले, देश में 9 हजार जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान हुई